जमीनी विवाद में चटकी लाठियां , 16 घायल

जौनपुर।  अलग-अलग स्थानों पर हुए भूमि विवाद में 16 घायल हो गए। मुंगराबादशाहपुर के फत्तूपुर कला गांव में मंगलवार की सुबह छप्पर रखने के विवाद में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे में दोनों पक्ष से 11 लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। गांव में रमेश सरोज व गायत्री गौतम के बीच जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा है। लेखपाल जमीन की नाप-जोख करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही एक विवादित भूमि पर छप्पर रखने लगा, जिस पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति की। विवाद बढ़ा तो दोनों तरफ से लाठी-डंडे निकल आए। एक पक्ष के रमेश सरोज, अंजू, अरविन्द, अंकित, राकेश, संगीता, घायल हो गईं, जबकि दूसरे पक्ष के गायत्री गौतम, दयाशंकर, राकेश गौतम, शिवाकान्त गौतम, प्रदीप गौतम घायल हो गये। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी तरह मड़ियाहूं के जयरामपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट में पांच घायल हो गए। श्याम जीत राजभर अपने खेत में पौधा लगा रखे थे,जिसे रामचरित्र पक्ष के लोगों ने उखाड़ कर फेंक दिया। सुबह जब श्याम जीत पक्ष द्वारा पौधा उखाड़ने पर पूछने के बाद कहासुनी और फिर मारपीट शुरू हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related

JAUNPUR 617273450447805422

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item