चार गैंगस्टर की 1.60 करोड़ रूपये की सम्पत्ति कुर्क

  

जौनपुर।  चंदवक पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने रविवार को पड़ोसी जिले गाजीपुर के सैदपुर में गैंगस्टर एक्ट के चार आरोपितों की 1.60 करोड़ रुपये मूल्य के चार मकानों को कुर्क कर लिया। यह कार्रवाई जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर की गई। आरोपित शातिर अपराधी और शराब के तस्कर हैं। अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) डा. संजय कुमार ने बताया कि सैदपुर थाना क्षेत्र के शातिर अपराधियों व शराब तस्करों सरोज यादव निवासी विक्रमपुर, दीपक यादव निवासी सिंहपुर, पवन यादव उर्फ अमेरिका निवासी लूढ़ीपुर व रवींद्र यादव निवासी दौलतपुर के घर उत्तर प्रदेश गिरोह बंद अधिनियम के तहत जब्त किए गए हैं। आरोपितों ने यह अचल संपत्तियां अवैध रूप से अर्जित धन से बनाई हैं। जिला मजिस्ट्रेट दिनेश कुमार सिंह ने गत 14 अगस्त को इन संपत्तियों को जब्त करने का आदेश जारी किया था। उन्होंने बताया कि आदेश के अनुपालन के क्रम में पुलिस व जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नामित प्रशासक ने भारी पुलिस बल के साथ जाकर सरोज यादव का 50 लाख रुपये, दीपक यादव का 40 लाख रुपये, पवन यादव उर्फ अमेरिका का 35 लाख रुपये व रवींद्र का 35 लाख रुपये मूल्य का घर कुर्क करने के साथ ही नोटिस चस्पा कर आरोपितों के गांवों में मुनादी कराई। सरोज यादव के विरुद्ध चंदवक थाने में हत्या, हत्या के प्रयास, आबकारी एक्ट व धोखाधड़ी के पांच, दीपक यादव, रवींद्र यादव व पवन यादव के विरुद्ध दो-दो मुकदमे दर्ज हैं।

Related

news 5007212042315887569

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item