नदी में डूबा युवक 17 घंटे बाद जिन्दा मिला

  

जौनपुर : बदलापुर थाना क्षेत्र के दुगौली कला गांव से होकर गुजरी पीली नदी में रविवार की रात मछली पकड़ने गया युवक डूबने के 17 घंटे बाद सोमवार की शाम शाहपुर गांव के पेट्रोल पंप के पास जिदा मिला। नदी में गोताखोरों को लगाकर घंटों तलाश कराती रही पुलिस ने जहां राहत की सांस ली, वहीं युवक के स्वजन खुशी से झूम उठे। 
 नदी से सटे कस्तूरीपुर गांव निवासी राम पाल निषाद का पुत्र अमरजीत (30) रविवार को दोपहर मछली पकड़ने के लिए नदी में जाल लगाकर घर चला गया था। रात में 12 बजे के करीब वह तीन-चार दोस्तों के साथ यह देखने गया कि जाल में मछलियां फंसी हैं कि नहीं। इसी बीच वह गहरे पानी में जाकर डूबने लगा। साथियों ने काफी खोज की, लेकिन वह नहीं मिला। सोमवार की सुबह प्रभारी थानाध्यक्ष कश्यप कुमार सिंह ने सूचना मिलने पर मयफोर्स पहुंच गए। स्थानीय मछुआरों के अलावा जिला मुख्यालय से गोताखोरों को बुलाकर नदी में खोज के काम में लगा दिया। घंटों तलाश के बाद भी वह नहीं मिला। पिता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव कई लोगों के साथ मछली मारने गया था, तभी से गायब हो गया है। गोताखोर खोज कर रहे थे कि इसी बीच सूचना मिली कि अमरजीत शाहपुर में बदहवास हाल में घूम रहा है। स्वजन उसे लेने पहुंच गए। वह अभी कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं है।

Related

news 4216888395681009612

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item