मारपीट मामले में पुलिस ने 28 लोगों पर मामला दर्ज, 6 गिरफ्तार

   


 जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के  गनापुर गांव में मंगलवार को खड़ंजा बिछाने के विवाद में हुई मारपीट मामले में पुलिस ने 28 लोगों पर मामला दर्ज किया है। 6 लोगों को टीम ने गिरफ्तार भी किया है। मारपीट में दोनों तरफ से आठ लोग घायल हुए हैं। तनाव देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। गांव के संपर्क मार्ग पर खड़ंजा बिछाने को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद चल रहा था। ग्राम प्रधान ने समझौते के दौरान दोनों पक्षों को समझाया कि संपर्क मार्ग के दोनों छोर पर तैयार धान की फसल कटने के बाद मार्ग बनाया जाएगा। प्रधान के हस्तक्षेप के बाद विवाद समाप्त हो गया। आरोप है कि समझौता के बाद गांव के पनारू अपने भाई पकनू व परिवार के अन्य सदस्यों को लेकर सड़क किनारे पिलर बनवाने लगे। इसे रोकने के लिए गांव के ही प्रेमलाल चौहान वहां पहुंच गए। उन्होंने समझाया कि धान की फसल कट जाए तो फिर जमीन की नाप कराने के बाद खड़ंजा बनाया जाएगा। उनका आरोप था कि पिलर उनकी जमीन में खड़ा किया जा रहा है। दोनों लोगों में कहासुनी के बाद विवाद बढ़ा तो भीड़ जुट गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी, डंडा, ईट, पत्थर से हमला कर दिया। मारपीट में एक पक्ष से प्रेमलाल चैहान, उनकी पत्नी मुन्नी देवी, पुत्र रिकू चैहान व पुत्री पिकी देवी घायल हो गए। दूसरे पक्ष से मुसीदा, कुसुमा, सोनम व सुहैल को चोट लगी।

Related

news 395284972064567948

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item