दो बस्तियों के बीच खूनी संघर्ष , 7 लोग गंभीर रूप से घायल

  

जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के  हौज गांव की राजभर तथा चौहान बस्ती के बीच शनिवार देर शाम खूनी संघर्ष हो गया। इसमें 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालात बेकाबू हुए तो मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। टीम ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ बलवा समेत संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल एक माह पूर्व गांव के राजभर व चौहान बस्ती के दो युवक किशन चौहान तथा जन्मेजय राजभर की बाइक आपस में टकरा गई थी। इसको लेकर दोनों बस्तियों के लोग आमने-सामने आ गए थे। बस्ती के बिगड़े मनबढ़ युवकों ने गांव की मर्दानपुर बस्ती के खुले मैदान में एक-दूसरे से लड़ाई करने के लिए चैलेंज किया था। इसके बाद तय जगह पहुंचकर मनबढ़ों ने खूब जोर आजमाइश की। इस दौरान तीन युवक घायल हुए थे। जानकारी पुलिस तक पहुंची, लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। महज शांतिभंग करने के आरोप में कार्रवाई की गई। पुलिस की उदासीनता से मनबढ़ युवक बेखौफ हो गए। शनिवार की देर शाम एक बार फिर दोनों गुट आपस में उलझ गए। देखते ही देखते एक-दूसरे के घर चढ़ कर मारपीट होने लगी। काफी देर तक वहां युद्ध जैसा नजारा दिखाई देता रहा। चारों तरफ अफरा-तफरी मची रही। खूनी संघर्ष में दोनों तरफ के लोग घायल हुए। इसमें पवन राजभर, संजय राजभर, शैलेंद्र चौहान, अर्जुन, सत्येंद्र आदि शामिल हैं। मारपीट की जानकारी पुलिस को हुई तो सीओ सदर मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। घायलों को किसी तरह अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर रविद्र, हरेंद्र, ऋतिक, पवन, संजय, ऋषि कुमार, विक्रम, मोहन, मुकुंद, बबलू, दीवान चंद, राजेंद्र प्रसाद, कीर्ति आजाद सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।

Related

news 5614961811006764399

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item