रोवर्स रेंजर्स से विद्यार्थियों में रहता है जीवन पर्यन्त सेवा भाव : कुलपति

 

जौनपुर : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रोवर्स रेंजर्स द्वारा एक छात्र एक पेड़ योजना का शुभारम्भ कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य ने पौधरोपण कर किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कुलपति ने कहा कि रोवर्स रेंजर्स से जुड़ने वाले विद्यार्थियों में सेवा का भाव जीवन पर्यन्त बना रहता है. कुलपति ने कोविड 19 से बचाव के लिए रोवर्स रेंजर्स के तरफ से उपलब्ध कराये गए मास्क, साबुन, ग्लब्स आदि को वितरण के लिए ग्राम प्रधान को सौपा. विशिष्ट अतिथि वित्त अधिकारी एम के सिंह, संकायाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र, एनएसएस संयोजक राकेश यादव ने भी पौधरोपण कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया. रोवर्स रेंजर्स के संयोजक डॉ जगदेव ने वर्ष की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और लगन से प्रदेश में हमें प्रथम पंक्ति पर पंहुचा दिया है. सामाजिक कार्यों में हमारे विद्यार्थीं निरंतर अपना योगदान दे रहे है. कुलपति प्रो मौर्य ने परिसर स्थित सुभाष चन्द्र बोस के मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. राष्ट्रीय पी जी कालेज के विद्यार्थियों ने ध्वज शिष्टाचार किया. इसके साथ ही दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना प्रार्थना की. कार्यक्रम का संचालन डॉ शफीउज्जमा ने किया. इस अवसर पर डॉ संजय सिंह, डॉ अमरजीत, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ पारुली सिंह, डॉ मीता सरल, डॉ रेखा मिश्र, डॉ अलोक कुमार दास, डॉ झाँसी मिश्रा, डॉ राकेश मिश्र आदि उपस्थित रहें.

Related

news 2959812954750045378

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item