इस तरह हो रहे है गरीब जाल साज़ो के शिकार
https://www.shirazehind.com/2020/09/blog-post_122.html
जौनपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभार्थी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। लाइन बाजार पुलिस ने दो मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर एफआइआर की कापी दीवानी न्यायालय की सीजेएम अदालत में भेजा।
दुर्गा प्रसाद गौड़ निवासी सीहीपुर मुरादगंज ने लाइन बाजार थाने में तहरीर दिया कि उसकी माता किरण देवी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आनलाइन फार्म भरा गया था। पता चला कि आवास पास हो गया है। दो मोबाइल नंबर से 20-25 बार उसके और उसके पिता के मोबाइल पर फोन आया जिसमें कहा गया कि आपका आवास पास हो गया है। कुछ तकनीकी कारण से पैसा नहीं दिया जा सकता। उसने सचिन का अकाउंट नंबर और आइएफएससी कोड दिया और कहा कि साइन पास कराने के लिए 1550 रुपये भेजिए। इसके बाद 16500 की मांग किया और कहा कि 6 फीसद टैक्स कटेगा। दुर्गा ने अपने मित्र के फोन पर ऐप के माध्यम से धनराशि बताए गए खाते में भेज दिया। इसके बाद से फोन करने वालों का मोबाइल बंद हो गया। दुर्गा प्रसाद की तहरीर पर लाइन बाजार पुलिस ने दो मोबाइल नंबर धारकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।