मड़ियाहूं नगर पंचायत अध्यक्ष कर रही सरकारी धन का दुरुपयोग

 

मड़ियाहूं। नगर पंचायत मड़ियाहूं में हो रहा सरकारी धन का दुरुपयोग। आज मंगलवार को लॉकडाउन के बाद प्रथम संपूर्ण समाधान दिवस में पहुचे सभासद गढ़ जिलाधिकारी दिनेश सिंह को शिकायती पत्र देकर विभिन्न मुद्दों पर जांच कराने की मांग किया है। सभासदों का पहला आरोप है कि नगर पंचायत सीमा के अंतर्गत मडियाहू मैनपुर संपर्क मार्ग पर बने पुलिया को बिना सिंचाई विभाग से अनुमति लिए व जे ई द्वारा बिना मौका मुआयना किए आनन-फानन में सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए उसके ऊपर एक नई पुलिया का निर्माण करा दिया गया जबकि पहले वाली पुलिया मजबूत थी।कोई खराबी नहीं थी परंतु नगर पंचायत अध्यक्ष ने इसको अपने मनमाने पूर्ण रवैए का परिचय दिया है और लंबा सरकारी धन का दुरुपयोग किया है जिसकी जांच कराया जाना अत्यंत आवश्यक है। सभासदों ने दूसरा आरोप लगाया है कि नगर पंचायत सीमा के बाहर इब्राहिमपुर गांव में एक व्यक्ति विशेष के निजी कटरे में इंटरलॉकिंग व नाली का निर्माण कराया गया इतना ही नही 7 खंबे का विद्युतीकरण भी कराया गया है जिसमें कई लाख रुपए का दुरुपयोग व गबन किया गया है। सभासदों का तीसरा आरोप है कि नगर पंचायत कार्यालय बनवाने के नाम पर चेयरमैन ने गलत तरीके से सरकारी धन का दुरुपयोग किया है जनता के पैसे का कमीशन खोरी के चक्कर में बंदरबांट किया जा रहा है। जबकि देखा जाए विगत पूर्व में लाखों रुपये से बना कार्यालय अच्छा व सुगम है परंतु वर्तमान चैयरमैन बिना स्टीमेट के सुंदरीकरण के नाम पर लाखों रुपए का हेरा फेरी करने का काम किया है जिसमें सरकारी धन का पूर्ण रूप से दुरुपयोग है। चौथा आरोप सभासदों ने नगर पंचायत में आउटसोर्सिंग पर रखे गए कर्मचारियों के वेतन के बारे में हो रही घोटाला बाजी के बारे में बताया है कि मौजूद कर्मचारियों के अतिरिक्त फर्जी व्यक्तियों का नाम जोड़कर कर सरकारी धन की उगाही कर ठेकेदार व नगर पंचायत अध्यक्ष के बीच बंदरबांट किया जा रहा है यह बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा है अगर इसकी जांच उपरोक्त सभी बिंदुओं की सही ढंग से कराई जाए तो दूध का दूध पानी का पानी साफ नजर आ जाएगा। इस उपरोक्त सभी बिंदुओं पर सभासदों ने जिलाधिकारी से किसी सक्षम अधिकारी से जांच कराने की मांग किया है। इस मौके पर शासन से नामित सभासद डॉ. अरुण कुमार मिश्र, मोहनलाल चौरसिया, मनोज कुमार चौरसिया, राकेश कुमार गुप्ता, राहुल कुमार गुप्ता व नितेश सेठ मौजूद थे।

Related

news 5348422730076516626

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item