करन सिंह को बनाया गया नशा मुक्त भारत का ब्रांड एंबेसडर

   

जौनपुर। नशा मुक्त भारत का एक कार्यक्रम परिचय एड एजेंसी द्वारा कराया गया। जिसमें मुख्य अतिथि  कशियाना फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्टीय नशा मुक्त और पुनर्वास समिति के सदस्य हैं सुमित सिंह और विशिष्ट अतिथि संतोष सिंह (शेरा) एम.डी. ऑफ डक्टाइल वायर इंडिया पीवीटी एलएमडी एंड सीईओ एसकेएस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज़और एसपी सिंह, टीम परिचय आर्य रोशन,शफीक , वरुन , अरबाज खान, सचिन सिंह , शिवेंद्र सिंह , अंकित सिंह और पंकज सिंह संबलित रहे। 
 सुमित सिंह  ने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए सर्वप्रथम समाज को नशामुक्त होना होगा जिस प्रकार से भगवान बुद्ध व महात्मा कबीरदास  ने अपने जीवन काल में नशामुक्ति की अलख जगाई थी उसी प्रकार से आज हम सब को संकल्प लेना होगा कि आज के भविष्य युवा पीढ़ी को इस अभिशाप से बचना होगा। तभी हमारा संकल्प पूर्ण होगा। वैसे हम सबको ज्ञात हो कि नशा आत्मनिर्भर भारत में बाधक है। आगे सुमित सिंह कहते हैं कि यह भारत हमारे आराध्य श्री राम का है, श्री कृष्णा का है, भगवान बुद्ध का है, कबीर का है और इन सबने समाज को नई दिशा दी है। हमें इन्ही के विचारों को आगे बढ़ना होगा। आज युवाओं को न तो गोरों से लड़ना है और न ही मुग़लों से आज आज़ादी इन नशेड़ियों से देश को चाहिए। 

Related

news 6909128360422386128

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item