कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की सीएमओ को दे जानकारी

   

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में ड्रग एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दवा की दुकानों पर कोई भी व्यक्ति खांसी, जुकाम, बुखार तथा सांस लेने की समस्या की दवा लेने आता है तो उसका नाम, पता तथा मोबाइल नंबर रजिस्टर पर अंकित कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित करना आवश्यक है जो कोरोना संदिग्ध हो तभी कोरोना संक्रमण को फैलाने से रोका जा सकता है।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 63 टीमें लगाई गई हैं जो कोरोना संदिग्धों को चिन्हित करने में लगी हैं तथा 28 जगहों पर स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा कोरोना की जांच की जा रही है, 2093 आशा, आंगनबाड़ी घर- घर जाकर लोगों की जांच कर रही है कि किसी को कोरोना के लक्षण तो नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ विभाग तथा प्रशासन की मेहनत के फल स्वरुप जनपद में कोरोना काफी कंट्रोल हुआ है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राकेश कुमार ने कहा कि मेडिकल एसोसिएशन के नाम से एक व्हाट्सएप ग्रुप बना ले जिसमें प्रतिदिन ऐसे व्यक्तियों की रिपोर्ट दे जो खांसी, जुकाम, बुखार तथा सांस लेने की समस्या की दवा लेने आते हैं। बैठक मे संयुक्त निदेशक/नोडल अधिकारी कोविड-19 गिरीश चंद्र द्विवेदी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव यादव, डॉक्टर इंद्र नाथ तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष, ड्रग एसोसिएशन दिवाकर सिंह, जिला अध्यक्ष शकील अहमद, राजेश सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, राकेश प्रताप सिंह, मोहम्मद आसिफ सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related

news 4740479405146558673

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item