विधायक , डीएम ने किया विकास कार्यो का निरीक्षण

  

जौनपुर। विधायक जफराबाद डॉक्टर हरेंद्र प्रताप सिंह एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा ग्राम पंचायत हौज, प्राथमिक विद्यालय हौज प्रथम व शहीद स्मारक स्थल का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक विद्यालय परिसर में मिट्टी समतलीकरण और पेड़ लगाए जाने का कार्य कराया जा रहा है।जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के मुख्य गेट से विद्यालय भवन तक के रास्ते पर दोनों तरफ समान दूरी पर 12-12 फीट के एक तरह के जो पेड बड़े होकर छतरी दार बन जाए लगाए जाने हेतु निर्देशित किया गया। 
ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि विद्यालय परिसर के लान में मिट्टी समतलीकरण का कार्य कराकर उसमें अच्छे किस्म का गद्दीदेर घास अथवा स्1 घास लगवाया जाए। शौचालय की ओर किनारे-किनारे व परिसर के किनारे जहां पर बडे़ पेड़ नहीं लग पाए हैं वहां पर 15 -15 फीट की दूरी पर 12 बार फिट के अच्छे पेड़ लगवाए जाएं। खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को विद्यालय का अवशेष कार्य उप जिलाधिकारी सदर की देखरेख में 30 सितंबर 20 तक पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। शहीद स्मारक स्थल के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि शहीद स्मारक स्थल पर स्थल के बाहर लाइन में बाउंड्री वाल बनाने के लिए नीव का कार्य कराया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि शहीद स्मारक स्थल परिसर के बाहर लान में समतलीकरण का कार्य कराकर इसमें अच्छे किस्म की एल-1 घास लगवाए। लान परिसर के किनारे-किनारे 15-15 फीट की दूरी पर अच्छे पौधे एक तरह के लगाए जाय।ग्राम प्रधान एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि परिसर के बगल में जो तालाब है उसका भी सुंदरीकरण कराया जाए। शहीद स्मारक स्थल के बाहर लान में चारों तरफ बेंच लगवाए जाने हेतु भी ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया ग्रामवासियों ने जिलाधिकारी से तालाब तक रास्ते का भी निर्माण कराकर इंटरलॉकिंग लगवाने की मांग की गई, इस संबंध में ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि वह तालाब तक पहुंच मार्ग पर इंटरलॉकिंग लगवायें। खंड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान को शहीद स्मारक स्थल से संबंधित अवशेष समस्त कार्य 30 सितंबर 2020 तक उप जिलाधिकारी सदर की देखरेख में पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया निरीक्षण के दौरान ग्राम वासियों द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम होज में रास्ते की काफी समस्या है। वर्तमान में चकबंदी चल रही है इसी में रास्ते की व्यवस्था की जा सकती है ।इस संबंध में विधायक जफराबाद द्वारा अपेक्षा की गई कि एसडीओ एवं चकबंदी विभाग के लोग एक दिन ग्राम में बैठकर इस समस्या का निराकरण कराएं। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर एवं बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को निर्देशित किया जाता है कि एक दिन इस ग्राम में बैठकर उक्त समस्या का निराकरण कराएं।

Related

JAUNPUR 5581946774634561147

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item