डीएम ने किया निर्माण कार्यो का निरीक्षण , दिया दिशा निर्देश

  

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकासखंड क्षेत्र केराकत के ग्राम पंचायत सोहनी में बन रहे मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्क में रंगीन इंटरलॉकिंग लगाये जाने का कार्य किया जा रहा था। पार्क के चारों तरफ बाउंड्री निर्माण का कार्य किया जा चुका है । ग्राम प्रधान श्याम लाल विश्वकर्मा ने बताया कि पार्क में ओपेन जिम, योगा स्थल, बच्चों को झूलने के लिए झूला लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मिट्टी लेवलिंग करा कर एल-1 घास लगाई जाए। उन्होंने कहा कि 15 दिन के भीतर प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण कर लिए जाए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि पार्क को अपना समझते हुए इसकी देखरेख करें। इस दौरान ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत किया कि सतीश गुप्ता के घर से लाल साहब के खेत तक विधायक निधि से बनाई गई सड़क 01 वर्ष के भीतर ही खराब हो गई, जिस पर जिलाधिकारी ने टेक्निकल टीम से जांच करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने विकासखंड क्षेत्र केराकत के ग्राम पंचायत छितौना मे बन रहे तालाब का निरीक्षण किया। तालाब के चारों तरफ दीवाल बनाने एवं घास लगाने का निर्देश दिया तथा तालाब में हो रहे कटान को ठीक कराने का निर्देश ग्राम प्रधान चंद्रभान यादव को दिया।
 जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सेनापुर विकासखंड क्षेत्र केराकत में बन रहे मनरेगा पार्क एवं शहीद स्तंभ के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी रामरश चौधरी को मनरेगा पार्क में फुटबॉल एवं वालीबॉल कोर्ट, ओपेन जिम तथा इंटरलॉकिंग लगाये जाने एवं शहीद स्तंभ के पास के तालाब के किनारे रंगीन टाइल्स , बेंच एवं एक तरह के पौधे लगाए जाने का निर्देश दिया। खण्ड विकास अधिकारी से कहा कि अवशेष कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराए।

Related

news 4436276315872075463

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item