डीएम ने किया मनरेगा पार्क का निरीक्षण

  

जौनपुर।  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने विकास खण्ड रामपुर के ग्राम पचुरखी में बने मनरेगा पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्क में फूल, पेड़, बेंच लगा पाया। पार्क में ओपन जिम, योगशाला, खेल का मैदान बनाया जा रहा है। खण्ड विकास अधिकारी राजीव सिंह ने बताया है शेष कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को निर्देश दिया कि अपने आस-पास साफ सफाई रखे। शौच करने बाहर न जाए। मास्क का प्रयोग करे अनावश्यक बाहर न निकले। इस अवसर पर प्रधानपती रघुराज प्रताप सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने ग्राम सपही में मनरेगा के तहत बनाये जा रहे तालाब का उद्धघाटन गांव के वरिष्ठ नागरिक होरीलाल और रामदुलार से करवाया। अवशेष कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी राजीव सिंह को दिय। प्रधानपती हरिश्चन्द्र को दिया जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को 15 दिन में तालाब, पार्क दोनों का कार्य पूरा कर लेने को कहा। जिलाधिकारी ने रामपुर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल में हेल्प डेस्क पर तैनात रुबी जायसवाल से ऑक्सीजन लेवल और टेम्परेचर जांचने की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जितने भी लोग सन्दिग्ध पाये जाते है उनका नाम, मोबाईल नम्बर एक रजिस्टर बनाकर रेकार्ड में रखे। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशा को की निर्देश दिया कि दोनों लोग एक साथ गांव में जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक प्रभात यादव द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन औसतन 150 से 200 तक सैंपलिंग की जाती है। अब तक कुल 5630 सैम्पलिंग की गई है जिसमें 148 पॉजिटिव मिले। विकास खण्ड रामपुर में अभी तक दो लोगो की मृत्यु कोरोना से हुई है।

Related

news 9094669931393693288

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item