प्रधानमंत्री शहरी आवास के लाभार्थी के खाते में शीघ्र जायेगा पैसा

   

जौनपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थी के खाते में शीघ्र ही पैसा जायेगा, उनके स्वीकृत आवास का पैसा। उक्त बाते बताते हुए परियोजना अधिकारी डूडा अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि कोविड-19 के प्रभाव से पूरा देश प्रभावित है, जिसके कारण आवास का स्वीकृत पैसा खाते में आने में विलम्ब हो रहा है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत आवासों के जियोटैग के पश्चात 39 लाभार्थियों के प्रथम किस्त, 985 लाभार्थियों के द्वितीय किस्त तथा 1679 लाभार्थियों को तृतीय किस्त की धनराशि उनके बैंक खाते में अवमुक्त करने हेतु जिलाधिकारी/अध्यक्ष डूडा जौनपुर से अनुमोदन प्राप्त कर सभी लाभार्थियों का बैंक डेटा पी0एफ0एम0एस0 पोर्टल पर फीड कराकर सूडा लखनऊ को भेजा चुका है। परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि उक्त प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए केन्द्र सरकार से 60 प्रतिशत प्राप्त होने पर प्रदेश सरकार उसमें 40 प्रतिशत धनराशि शामिल करने के बाद लाभार्थियों के खाते में पैसा अवमुक्त करती है, किन्तु कई माह से देश-प्रदेश कोविड-19 कोरोना वायरस व लाॅकडाउन से प्रभावित होने के कारण संभवतः बजट का अभाव होने के कारण ही लाभार्थियों के आवास का पैसा उनके खाते में नही आ रहा है। उन्होंने लाभार्थियों को सचेत करते हुए कहा कि उन्हें दलालों एवं बिचैलियों से सावधान रहने की सख्त जरूरत है। पैसे के लिए किसी के पीछे भागने अथवा किसी को भी पैसे देने की कोई आवश्यकता नही है। आवासों के जियोटैग के पश्चात उनका बैंक डेटा जौनपुर से लखनऊ भेजा जा चुका है। बजट उपलब्ध होते ही सूडा लखनऊ द्वारा आवासों की धनराशि उनके खाते में स्वतः आ जायेगी। इसके बावजूद यदि लाभार्थी किसी को पैसा देता है, तो उसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा। उन्होनंे सभी नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे अपनी-अपनी निकायों में इस प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखें और लाभार्थियों को अपने स्तर से भी सचेत करते रहे, ताकि कहीं से भी पैसे के लेन-देन की कोई शिकायत न आ सके।

Related

news 3289940681222352420

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item