छुट्टा पशुओं से आजिज ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

 


 मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र में छुट्टा पशुओं के आतंक से आजिज आकर दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को संदर्भित ज्ञापन उपजिलाधिकारी अमिताभ यादव को सौंपा। प्रशासन से मांग किया कि नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे आवारा पशुओं को किसी गोशाला में रखवायें। बता दें कि तहसील क्षेत्र के मीरपुर खास, मोलानापुर, जुड़ऊपुर, खजुरहट, जमालपुर, छाछो, कादनपुर, तुलापुर, कोरमलपुर जैसे सभी गांवों व नगर के लोग छुट्टा पशुओं के आतंक से परेशान हैं। किसानों की धान, मक्का, बाजरा, अरहर व सब्जियों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। किसान भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं। यही स्थिति नगर की भी है हाई-वे सहित सभी मोहल्लों, गलियों में जहां बेसहारा पशुओं के आतंक से आम आदमी असुरक्षित महसूस कर रहा है। लोगों ने मांग किया कि शासन-प्रशासन आवारा घूम रहे पशुओं की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। ज्ञापन देने वालों में बाबू राम, रघुनाथ, सतिराम, महाबली एडवोकेट, कमला शंकर, राम कृपाल, बबई राम, बसंत लाल, सुरेश बहादुर सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे।

Related

news 2334249466733404500

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item