लवे रोड़ हाईवे पर छिनैती की घटना सच या झूठ ?

 


 
दरवेशपुर गांव के पास देर रात महिला से बाइक सवार बदमाशों ने छिना 11हजार नकद दो मोबाइल,छिनैती के दौरान चलते आटो गिरकर महिला हुइ जख्मी 

 जलालपुर ( जौनपुर ) जलालपुर थाना क्षेत्र के दरवेशपुर गांव के समीप बुधवार देर रात को अज्ञात बाईक सवार दो बदमाशों ने नेशनल हाईवे से परिजनों के साथ अपने घर जा रही ज्ञानी देवी पत्नी महेंद्र राजभर का पर्श चलती टेम्पों से छीनकर फरार हो गये।पर्श को बचाने के चक्कर में महिला सड़क पर गिर गई ,इसी दौरान उसका पति भी टेम्पों से तुरंत कूदकर महिला के पास गया और खड़ा हो गया ताकि कोई वाहन उसे कुचल न दे। महिला के मुताबिक पर्श में 11 हजार नकद ,दो छोटा मोबाईल और दो आधार कार्ड था जो बदमाश लेकर भाग गये। वही पुलिस इस घटना को छिनैती नही किराये को लेकर आटो चालक व महिला से मारपीट का बता रही है। पुलिस ने मिर्जापुर जनपद के निवासी उक्त टेम्पों चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। महिला का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालपुर में कराया गया। पीड़ितों के मुताबिक नेवढ़िया थाना क्षेत्र के गुतवन (लाखापुर) गांव निवासी महेन्द्र राजभर अपनी पत्नी ज्ञानी देवा ( 45 ) मां सजना देवी,व बहन सरिता के साथ मुम्बई से वाराणसी आया।,वह शाम को कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन से उतरा था।और एक रिजर्व टेम्पों को करके अपने घर गुतवन जा रहा था। माहिला ने बताया कि टेम्पों जैसे ही दरवेशपुर गांव के पास पहुंचा था कि एक बाइक पर सवार दो बदमाश ओवर टेक करके आये और मेरा पर्श छीन लिया। मै बाई तरफ बैठी थी ।इस दौरान पर्श बचाने के चक्कर मे मै टेम्पों से सड़क पर नीचे गिर गई।मुझे काफी चोटे आयी है। टेम्पों घटनास्थल से करीब 200 मीटर आगे बढ़ गया था। मेरे पति महेन्द्र चलते टेम्पो से कूदकर मेरे पास आकर खडे़ हो गये बदमाश मेरा पर्स लेकर जलालपुर की तरफ से फरार हो गये। फिर चालक टेम्पों लेकर वापस आया और जख्मी हालत में मुझे को लेकर थाना पर पहुँचा।इसके बाद मेरा इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे कराया गया। सूचना के बाद पुलिस मामले की जाँच-पड़ताल मे लगी है।इस मामले में पुलिस ने टेंपो चालक के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर चलान न्यायालय भेज दिया। इस संबंध मे पीड़ित ने कहा कि निर्दोष ऑटो चालक को पुलिस बेवजह फंसा रही है। जबकि घटना की छिनैती का है। पुलिस यदि इस तरह कार्रवाई करेगी तो बदमाशों का हौसला बुलंद रहेगा और अपराधिक घटनाएं बढ़ेगी। पुलिस के कार्यशैली को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त है।

Related

JAUNPUR 3377713965182300368

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item