अब तस्कर कोरियर द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने लगे हैं

   

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर  पुलिस की नजर से बचने के लिए अब तस्कर कोरियर द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने लगे हैं। ऐसा ही एक तस्कर तब धरा गया जब वह आधा किलो गांजा लेकर बुधवार की दोपहर कोरियर करने आया था। शक होने पर संचालक ने उसको पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में पता चला कि कई प्रदेशों में कोरियर से गांजा की तस्करी यहां से चल रही है। 

 नगर स्थित स्टेट बैंक के नीचे साहबगंज निवासी आदित्य जायसवाल कोरियर संचालन करते हैं। दोपहर में एक युवक आया और आधा किलो का एक पैकेट हिमांचल प्रदेश कोरियर करने को बोला। कोरियर संचालक को कुछ शक हुआ तो पैकेट खोलकर दिखाने की बात कही। इतना सुनते ही युवक भाग खड़ा हुआ। शोर मचाने पर लोग दौड़े और युवक को पकड़ लिए। पुलिस को घटना की सूचना दी गई तो टीम भी मौके पर पहुंच गई। पैकेट को खोला तो उसमें से गांजा निकला। पुलिस युवक को पकड़कर थाने ले आई और पूछताछ कर रही है। युवक ने अपना नाम विनोद मौर्या निवासी भारपार (वेलवार) बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि प्रदेशों में गांजा भेजता था। उसने अपने रैकेट के अन्य सदस्यों का नाम भी बताया है। पुलिस रैकेट के अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।

Related

news 4438535330368937125

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item