नही रहे सांप का जहर निचोड़ने वाले कज्जन भाई

   

जौनपुर:पूरे पूर्वांचल में सांप काटने के बाद लोगो को मुफ्त में दवा पिलाने के लिए पहचान बना चुके अली अब्बास कज्जन (राजाबाज़ार)अटाला मस्जिद के सामने रहने वाले की फूल की मजलिस गुरुवार को इमामबाड़ा में सम्पन हुई।गौरतलब है कि उनका निधन मंगलवार को शाम 3 बजे हार्टअटैक होने से हो गया था।
 कज्जन साहब का पूरा परिवार कई दशकों से साँप काटने की मुफ्त दवा लोगो को 24 घंटे पिलाने का काम करता चला आ रहा है।उनकी इस सेवा से अब तक हज़ारो लोगो की जान बच चुकी है।बताया जाता है उनकी उनके आवास पर जड़ी बूटियों का जखीरा है जिससे पूरा परिवार दवा बना कर लोगो को पिलाता चला आ रहा है वो मुफ्त में ऐसे में सर्दी हो या बरसात, परिवार के लोग 24 घंटे लोगो की सेवा में तत्पर रहते थे।उनके निधन के समाचार पाते ही लोगो का शोक संवेदना प्रकट का तांता लग गया है।अली अब्बास खेल की दुनिया मे अपना अहम मक़ाम रखते थे और कई स्पोर्ट्स अथॉरिटी के अध्यक्ष भी थे खास कर फुटबॉल व क्रिकेट की कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता करा चुके थे ।उनके तीन पुत्र है जो लखनऊ में रहते है जबकि पत्नी ज़िले में विद्यालय में अध्यापिका है।

Related

news 2538043188624898222

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item