आधा दर्जन अंतरप्रांतीय बदमाश गिरफ्तार , असलहा , कारतूस बरामद

  

जौनपुर। लाइन बाजार पुलिस ने सोमवार को छह अंतरप्रांतीय अपराधियों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से स्कार्पियो, असलहे, कारतूस, नकदी व सात मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। इनमें से दो पहले मुंबई में पुराने मामले में गिरफ्तार भी हो चुके हैं। हिरासत में लेने के बाद जिला पुलिस इनका मुंबई में आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है। 
 एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि सीओ सिटी अंकित कुमार व थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह टीम के साथ रसैना तिराहे पर वांछित अपराधियों की तलाश में चेकिंग कर रहे थे। चांदपुर की तरफ से आ रही बिना नंबर की काले रंग की स्कार्पियो में संदिग्ध युवकों को देख कर रोक लिया। तलाशी में उनके पास से 32 बोर की दो पिस्टल, 12 कारतूस, सात स्मार्ट मोबाइल फोन व 25,700 रुपये बरामद हुए। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में अजय यादव निवासी गांव चितारा थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़, रोशन सिंह निवासी गांव ककोहिया, अजीत सिंह निवासी गांव बेलसड़ी थाना सिकरारा, अभिनाश त्रिपाठी निवासी गांव खरुवा थाना गुलरहा जिला गोरखपुर, दिनेश जायसवाल निवासी जंघई बाजार थाना सराय ममरेज जिला प्रयागराज व आकाश सिंह निवासी गांव महरेंव पुरेवं थाना जलालपुर हैं। सभी से पुरानी वारदातों में संलिप्‍तता की जानकारी के साथ ही मुंबई के आपराधिक इतिहास काे भी खंगाला जा रहा है।

Related

news 3831717021055382239

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item