आंबेडकर की प्रतिमा खंडित कर गायब करने से तनाव , पुलिस पर पिटाई का आरोप

   

जौनपुर। सुजानगंज थाना क्षेत्र के  मिश्रमऊ गांव में बुधवार की रात शरारती तत्वों ने बाबा साहब डा.भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा खंडित कर गायब कर दी। गुरुवार को सुबह जानकारी होते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। तनाव की सुगबुगाहट होते ही प्रशासन चौकन्ना हो गया। पुलिस ने रास्ता जाम करने का प्रयास कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। पुलिस ने प्रतिमा बरामद कर कब्जे में लेने के साथ ही छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने को गांव में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। ग्रामीणों ने पुलिस पर पीटने का आरोप लगाया है। 
उक्त गांव के रामाशीष गौतम ने अपनी पत्नी सीता के नाम ग्राम समाज की जमीन का पट्टा कराया था। करीब तीन महीने पहले उक्त जमीन पर ग्रामीणों ने आंबेडकर प्रतिमा स्थापित कर दी थी। गुरुवार की सुबह प्रतिमा नदारद देख ग्रामीण भड़क उठे। उनका आरोप था कि रामाशीष ने प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर गायब कर दी है। वे उसी स्थान पर पुन: प्रतिमा स्थापित करने की मांग करने लगे। गांव का माहौल तनावपूर्ण हो गया। पता चलते ही मछलीशहर के एसडीएम अमिताभ यादव, सीओ बदलापुर राणा महेंद्र प्रताप सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। रास्ता जाम करने का प्रयास कर रहे लोगों को पुलिस ने नोकझोंक के बीच खदेड़ दिया। एसडीएम अमिताभ यादव ने कहा कि मूर्ति स्थापना से पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी। बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति के मूर्ति स्थापित नहीं की जा सकती। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने मौके पर मौजूद महिलाओं की पिटाई की, हालांकि पुलिस इससे इन्कार कर रही है। शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। थानाध्यक्ष का कहना है कि प्रतिमा बरामद कर रामाशीष समेत छह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। रामाशीष को हिरासत में लिया गया है।

Related

news 2043008028558931953

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item