शिक्षकों को नहीं मिल रहा है वेतन

  

जौनपुर। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा जनपद इकाई के नेतृत्व में फौजदार सिंह"अखिलेश"की अध्यक्षता में प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर उत्तर प्रदेश के प्राइवेट विद्यालयों में कार्य कर रहे शिक्षकों को आपदा राहत कोष से कोविड-19 महामारी में विद्यालय बंद होने के कारण किसी प्रकार से शिक्षकों को वेतन प्राप्त नहीं हो रहा है बच्चों द्वारा शुल्क जमा न होने से कठिनाई उत्पन्न हो रही है इसलिए प्रदेश स्तर पर माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा संगठन द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों और सरकार से मदद दिलाने हेतु शिक्षा शिक्षक बचाओ आग्रह आंदोलन के तहत इसी क्रम में आज जनपद जौनपुर में शिक्षकों द्वारा प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक जौनपुर के माध्यम से  प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री  , शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपने का काम किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य महासभा के प्रधान महासचिव एवं स्नातक निर्वाचन खण्ड वाराणसी के प्रत्याशी फौजदार सिंह"अखिलेश" ने कहा कि महामारी के चलते सबसे ज्यादा प्राइवेट स्कूल के शिक्षक पीड़ित हैं यदि सरकारों ने उन शिक्षकों के ऊपर कोई ध्यान नहीं दिया तो आने वाले समय में यह शिक्षक आंदोलन के माध्यम से सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे आज शिक्षक समझ चुके हैं की पुरानी सरकारों की भांति यह सरकार भी उसी तरह का कार्य कर रही है अर्थात वर्तमान सरकार और पुरानी सरकार में कोई अंतर नहीं है। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव डॉ कृष्ण मोहन यादव ने बताया कि यह आंदोलन शिक्षकों को हक और सम्मान दिलाने के लिए माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा संगठन द्वारा पूरे प्रदेश में आंदोलन चलाया जा रहा है और शिक्षकों को विश्वास दिलाया की संगठन शिक्षक हित के लिए समर्पित है और हमेशा संघर्षों के माध्यम से सरकार से दो-दो हाथ करने का काम समय-समय पर करता आया है और यह संगठन इस आंदोलन के माध्यम से सरकार को बताना चाहता है की प्रत्येक शिक्षक को इस कोरोना महामारी में 15000 प्रति शिक्षक सरकार को आपदा राहत कोष से मदद करनी चाहिए उन्होंने कहा कि शिक्षा मौलिक विषय और समवर्ती सूची के अंतर्गत आता है इस पर सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि भारत के प्रत्येक बच्चे को शिक्षा सरकार द्वारा प्राप्त हो इसमें उन शिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान और इस महान आपदा में सरकार को शिक्षकों के साथ खड़ा होना चाहिए हम आशा करते हैं कि आने वाले समय में यह शिक्षक रहे या ना रहे सरकारों को उन दायित्वों से शिक्षकों को सम्मान देने का काम करना चाहिए जिससे आने वाले समय में शिक्षक शिक्षा देने की स्थिति में बने रहे नहीं तो इससे भी बड़ा आंदोलन खड़ा करके सरकार को निश्चित रूप से हटाने का काम करेंगे इस अवसर पर श्यामधर मिश्र,अंकुर द्विवेदी, अंकित सिंह पालीवाल, सूरज सिंह कौशिक, अखण्ड प्रताप सिंह, आनंद यादव, सत्येंद्र प्रकाश मिश्र,आदि शिक्षक नेता व सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Related

news 5978434171014763844

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item