कुकुडीपुर मंगदपुर मे आयोजित हुआ सहायता कार्यक्रम

     

 जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स रेंजर्स के संयुक्त तत्वाधान मे किसानों बच्चे बूढ़े एवं महिलाओं को विटामिन सी की गोलियां व मास्क वितरित किया गया। उन्हें कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया गया। कुलपति प्रो निर्मला एस मौर्य के संरक्षण में गोद लिए गए गांव कुकडी़पुर मंगदपुर में जरूरतमंद असहाय व किसानों बच्चों महिलाओं बुजुर्गों को कोरोना से बचाव संबंधी किट वितरित किया गया। जिसमें विटामिन की दवाएं , साबुन मास्क किट दिया गया। इस दौरान दोनों गांवों को मिलाकर पंद्रह सौ लोगों को मास्क, 200 को साबुन व एक हजार लोगों को विटामिन की दवाईयां वितरित की गई। एनएसएस के समन्वयक एसोसिएट प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना अपना दायरा बढ़ता जा रहा है। इसके चैन दायरे को तोड़ने के लिए सावधानियां बरतनी जरूरी है। लोगों को अपनी शारीरिक क्षमता बढ़ाने के लिए ध्यान रखनी है। विटामिन की गोली अपने दैनिक जीवन में शामिल करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी लालचंद यादव लाले ने कहा कि कोरोना के बीच रहकर लडकर ही हम विकास को गति दे सकते हैं। और कोरोना के संक्रमण को भी रोक सकते हैं । इसके लिए सबको अपने दायित्वों का निर्वहन करना पड़ेगा ।इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह,राजेन्द्र सिंह, स्वयंसेवक सुमित सिंह, सुप्रिया सिंह, सत्यम सुंदरम मोर्य, दिनेश चंद्र यादव, कमलेश, राम अकबाल ,भीम ,पूनम सिंह, छोटेलाल ,अरुण कुमार, भोनु, सुरेंद्र यादव, अजीत सिंह, लल्लू पाल, रामबचन मौजूद रहे

Related

news 5140621851679433218

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item