निजीकरण के विरोध में निकाला मशाल जुलूस

  

जौनपुर।  निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सोमवार की शाम मशाल जुलूस निकाला। नगर के हुसैनाबाद स्थित उपकेंद्र पर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ध्यानाकर्षण विरोध प्रदर्शन कर सरकार को चेताया। जनमानस से आंदोलन में सहयोग का आह्वान किया। 
 संयोजक निखिलेश सिंह की अध्यक्षता में विद्युत कर्मियों ने कार्यालय पर शाम चार से पांच बजे तक ध्यानाकर्षण विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद विशाल मशाल जुलूस निकालकर नगर में भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। संयोजक ने आम जनता से आंदोलन में शामिल होने का आह्वान करते हुए कहा कि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का निजीकरण किसी प्रकार से कर्मचारी और जनता के हित में नहीं है। निजी कंपनी मुनाफे के लिए काम करती है, जबकि पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम बिना किसी भेदभाव के किसानों एवं गरीब उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति कर रहा है। आंदोलन की अध्यक्षता ई. विनोद कुमार गुप्ता ने किया। इस मौके पर राम अधार, अभिषेक श्रीवास्तव, हरीश प्रजापति, मनोज कुमार, विनोद कुमार, प्रभाकर सिंह, रमेश वैश्य, आलोक कुमार उपाध्याय, संजय प्रजापति, संतोष कुमार, निर्भीक भारत, गुलाब राम समेत विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व संविदा कर्मी भी शामिल रहे।

Related

JAUNPUR 7586184918196219377

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item