भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

   

जौनपुर : जिला अस्पताल  में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर भाजयुमो अध्यक्ष दिव्यांशु सिंह के अध्यक्षता में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर भाजपा पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा सप्ताह के प्रथम दिन रक्तदान शिविर में लोगो ने रक्तदान किया, इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है, हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है, इस बात का अहसास हमें तब होता है जब हमारा कोई अपना खून के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है, उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं। उन्होंने बताया कि दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है आज हम सभी शिक्षि‍त व सभ्य समाज के नागरिक है, जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें ।जिलाध्यक्ष भाजयुमो दिव्यांशु सिंह ने बताया कि शिविर में 71 भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया उन्होंने कहा कि इंसान जब एक बार रक्‍त दान करता है तो 650 कैलोरी खर्च होता है, यह शरीर में बैड कोलेस्‍ट्रॉल के स्तर को कम करने में भी सहायक है, नियमित रूप से रक्तदान करने वालों में कैंसर होने की संभावना कम हो जाती है, ब्लड डोनेट करने से शरीर में एंटीऑक्‍सीडेंट्स की क्षमता भी बढ़ती है। उक्त अवसर जिलामंत्री अभय राय, डीसीएफ चेयरमैन धनञ्जय सिंह,जिला कार्यसमिति सदस्य भूपेन्द्र पाण्डेय, जिला महामंत्री भाजयुमो अजय यादव, जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो अम्बरीष पंकज मिश्रा, मंडल अध्यक्ष भाजयुमो सौरव सिंह बनकट, विजय कश्यप, जिला संयोजक भाजयुमो अखिल सिंह,आर्यन सिंह, दीपांशु उपाध्याय, वीरेंद्र जायसवाल ईशान राम जायसवाल, रितेश सिंह, आलोक तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Related

news 3054264618247568217

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item