भारत के युवाओं का लोहा मान रही पूरी दुनिया : अजितेश जायसवाल

   

जौनपुर। नगर के नवदुर्गा शिव मंदिर पर शुक्रवार को 'युवाओं के मन की बात, युवाओं के साथ' कार्यक्रम के तहत जायसवाल युवा मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजितेश जायसवाल का आगमन हुआ। इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवा देश के कर्णधार है, उन्हीं के कंधे पर युवा भारत की नींव रखी गयी है। देश के प्रधानमंत्री भी अपने उद्बोधन में अक्सर ही युवाओं का जिक्र करते रहते है। आज पूरी दुनिया भारत के युवाओं का लोहा मान रही है। आज जरूरत है हमारे समाज के युवाओं को हर क्षेत्रों में बढ़—चढ़कर भागीदारी लेने की। हमारे समाज का युवा भी शिक्षा, राजनीति, खेल, मनोरंजन आदि क्षेत्रों में भी आगे है। व्यापार करना तो हमारे रक्त में है। उन्होंने यशस्वी जायसवाल का उदाहरण देते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में देश के लिए क्रिकेट खेलकर समाज का नाम रोशन करना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। हमारे समाज से यह क्षेत्र छूटा था आज यशस्वी ने वह भी पूरा कर दिया। समाज के युवा यशस्वी से प्रेरणा लें और जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए बड़ा लक्ष्य ही रखें। उन्होंने देश की राजनीति के बारे में युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि समाज के युवा उन पार्टियों, नेताओं का साथ दें जो हमारे समाज के बारे में भी सोचें और समाज का भी विकास करें। हम किसी भी पार्टी के ​सिर्फ वोटर नहीं है हमारे समाज का विकास करना और समाज के लोगों की जरूरतों पर उनका साथ देना राजनीतिक दलों की प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके पूर्व वह मुंगराबादशाहपुर, मछलीशहर में भी आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया।

Related

BURNING NEWS 8354085760087806270

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item