तेज हवाओं ने बढ़ा दी धड़कनें , उखड़ गए पेड़

  

जौनपुर।  मंगलवार की देररात से खराब मौसम बुधवार को और खराब हो गया। सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे नदी के तटवर्ती इलाकों में तकरीबन पांच मिनट तक चली तेज हवाओं ने आस-पास रह रहे लोगों की धड़कनें बढ़ा दी। अनहोनी की डर से ग्रामीण घरों में दुबक गए। सामान्य गति से काफी तेज हवाओं के बीच जफराबाद व मुफ्तीगंज के पटखौली गांव में कई पेड़ उखड़ गए। सिरकोनी क्षेत्र के मोथहा गांव के पास से गोमती नदी निकली है। यहां से चली तेज हवाओं ने बीबीपुर, सेंहीपुर ,कबूलपुर, जमालपुर व समोपुर गांव को काफी प्रभावित किया। वृक्षों के अलावां आस-पास के लोगों के टीन शेड उड़ गए। समोपुर में गोशाला का छज्जा टूटने के अलावा सीमेंट शीट उड़ गया। गांव में तमाम लोगों के शेड गिर गए। पुलिस द्वारा गिरे पेड़ों को हटवाने के बाद जफराबाद-देवकली मार्ग पर आवागमन शुरू हो सका। उधर, मुफ्तीगंज ब्लाक के पटखौली में नदी के स्थित शिव मंदिर के पास तमाम पेड़ गिर गए। तेज बारिश व हवाओं के डर से ग्रामीण घरों में दुबके रहे। मंदिर परिसर में लगे विशाल बरगद के वृक्ष को लेकर आस-पास के लोग आशंकित हैं। बारिश का विपरीत असर फसलों पर भी पड़ा है।

Related

JAUNPUR 8382417105495301759

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item