तहसील दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण सात दिन के अंदर करें : जिलाधिकारी

 

जौनपुर। जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मड़ियाहूं तहसील में तहसील दिवस संपन्न हुआ। तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण सात दिन के अंदर करें। तहसील दिवस में अधिकतर भूमि विवाद के मामले प्राप्त हुए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर भूमि विवादों का निस्तारण करेगी। आज तहसील दिवस में कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा गया। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस के अवसर पर सभी से कोरोना संक्रमण से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा बाहर निकलने पर मास्क अवश्य लगाएं। तहसील दिवस में कुल 161 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से 04 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम मड़ियाहूं संजय मिश्रा, परियोजना निदेशक अरविंद सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, तहसीलदार मड़ियाहूं ज्ञानेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं तथा अन्य जनपद स्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related

JAUNPUR 195860043333480210

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item