सपा में विद्रोह, मुस्लिम नेता ने उपेक्षा का लगाया आरोप

 

मड़ियाहूं। समाजवादी पार्टी 2022 के चुनाव का दावा बड़े सरकार बनाने का जोर-शोर से कर रही है, लेकिन असलियत कुछ और ही है। गुटबाजी और अन्तर्कलह ही नहीं उपेक्षा के चलते भी सपा में काफी विद्रोह पनप रहा है। ऐसा ही एक विद्रोह फूटा तो मड़ियाहूं में समाजवादी पार्टी के बीस वर्षों से काम कर रहे मुस्लिम नेता नाराज चल रहे है। समाजवादी पार्टी की तरफ से दरकिनार किए जाने से नाराज होकर संगठन के कार्यशैली से नाराज चल रहे मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के सपा के पूर्व महासचिव लुकमान खान ने कहा पार्टी में उपेक्षात्म के कारण पार्टी के संगठन के नेता पूर्व विधायक व विधायक से मतभेद रखने का कारण जिसके पास संगठन का ब्लाक इकाई से लेकर अबतक संगठन में अनेक पदों पर रखकर क्षमता के अनुरूप कार्य करने का अनुभव को जो पार्टी के मूल वोटर अल्पसंख्यक समाज का नेतृत्व कर्ता हो उसका न तो विधानसभा इकाई और ना ही जिला कमेटी में स्थान न देकर उपेक्षा की गयी। न ही जिला कमेटी में मड़ियाहूं विधानसभा का अल्पसंख्यक समाज का कोई व्यक्ति रखा गया जिससे अल्पसंख्यक समाज काफी नाराज है। उनकी बात जिला पर कौन रखेगा? विधानसभा मड़ियाहूं की कमेटी में अल्पसंख्यक समाज का उचित प्रतिनिधित्व दिया गया लेकिन पाँच सौ मीटर की परिधि में एक ही सेक्टर से तीन पदाधिकारी बना दिए।जबकि सेक्टर गोपालापुर में बारह मजरे व राजस्व गांव में अल्पसंख्यक समाज के पांच सौ लेकर 12 सौ मतदाता है । सेक्टर सुरेरी के तरफ सुरेरी, भदखिन, बासुपुर, सरायडीह, कमरूदीनपुर, में अल्पसंख्यक मतदताओं की बाहुल्यता है कमोवेश बीस से पचीस बूथ पोलिग स्टेशन छोड़कर बाकी हर बूथ पर अल्पसंख्यक मतदाता है। यह स्थित मड़ियाहूं कमेटी की है। इन सेक्टरों से कोई भी पदाधिकारी कमेटी में नही बनाया गया मड़ियाहूं विधानसभा में आंशिक मड़ियाहूं ब्लाक, आंशिक राम नगर ब्लाक, संपूर्ण रामपुर ब्लाक शामिल है। नई कमेटी में रामनगर ब्लाक की उपेक्षा की गयी जिसमें कोई पदाधिकारी नही बनाया गया है। वही श्री लुकमान ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और विधान परिषद सदस्य एसआरएस यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया।

Related

politics 3651050176296311571

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item