सफलता की कहानी कृृषक की जुबानी, केला की खेती

   

जौनपुर: उद्यान विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जनपद में नकदी फसल करने वाले किसानों को काफी लाभ पहुच रहा है। जिसका उदाहरण ग्राम भरहूंपुर विकासखण्ड रामनगर, जौनपुर के निवासी ओम प्रकाश सिंह पुत्र स्व0 सत्यानारायण है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि ओम प्रकाश सिंह को केला की खेती करने के लिए प्रेरित किया गया, जिससे उनकी आय में बढोत्तरी हो सके। किसान ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि पराम्परागत ढंग से खेती बीसों साल से कराता आ रहा था, जिससे एक सामान्य आय मिल जाया करती थी। समाचार-पत्रों एंव उद्यान विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी द्वारा विभाग में चल रही बागवानी मिशन योजना में ट्श्यिू कल्चर केला की खेती की जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि विभाग में सम्पर्क कर पूरी प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त कर अपना आनलाइन पंजीकरण विभाग द्वारा बताई गयी बेवसाइट पर 2.00 हेक्टयर क्षेत्रफल में ट््िश्यू कल्चर केला के लिए कराया। विभाग से जानकारी प्राप्त कर ट्श्यिू कल्चर केला आपूर्ति फर्म से 2.00 हेक्टयर क्षेत्रफल हेतु 6172 पौध क्रय कर विभाग की तकनीकि सलाह पर रोपण किया और विभागीय परामर्श कर केले की निराई-गुडाई, उर्वरक आदि का प्रयोग करता रहा। बीच-बीच में उद्यान विभाग के अधिकारी भी हमारे प्रक्षेत्र पर आते रहे और आवश्यक परामर्श देते रहे। फसल बहुत अच्छी तैयार हुई और मुझे 2.00 हेक्टयर क्षेत्रफल में तेरह लाख रूपये का लाभ प्राप्त हुआ। इस आय से मेरी आर्थिक स्थिति में बहुत परिवर्तन आया। उन्होंने प्रदेश सरकार व उद्यान विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में संचालित बागवानी मिशन योजना का लाभ हम किसान भाईयों को प्राप्त हो रहा है और हम किसान भाईयों का जीवन स्तर बेहतर हो रहा है। इसके साथ ही मुझे इस योजना से 61476 रूपया का अनुदान डी0बी0टी0 के माध्यम से प्राप्त हुआ।

Related

news 7076780984078663166

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item