मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने पहुंचे तदर्थ शिक्षक, प्रशासन से हुई झड़प

 

जौनपुर। कुल्हनामऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलक राज सिंह के नेतृत्व में वेतन नहीं प्राप्त कर रहे कार्यरत तदर्थ शिक्षकों ने कार्यक्रम स्थल पर ज्ञापन देने के लिये एकत्रित हुये। जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने शिक्षकों को अंदर नहीं जाने दिया। साथ ही साथ पुलिस प्रशासन से धक्का मुक्की भी हुई। जिसमें कई तदर्थ शिक्षकों को हल्की फुल्की चोट भी लगी। इस दौरान तदर्थ शिक्षकों ने वेतन भुगतान के लिए जमकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष तिलक राज सिंह ने कहा कि पुलिस का ये रवैया गलत है हम मुख्यमंत्री से अपनी पीड़ा तक नहीं कह सकते। पिछले दो वर्षों से कार्यरत तदर्थ शिक्षक जिनका वेतन अवरुद्ध कर दिया गया है। जबकि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान सरकार के द्वारा नहीं किया जा रहा है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, प्रशान्त सिंह चिंटू, महामंत्री मनोज तिवारी, सतेन्द्र सिंह, विकास ओझा, संदीप सिंह, नीरज सिंह, मनोज यादव, अजीत सिंह, पंकज सिंह, रत्नाकर सिंह, अजय अस्थाना आदि मौजूद रहे।

Related

news 5878985015619611742

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item