अति कुपोषित बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए उनके परिवार को दी जा रही है निःशुल्क दुधारू गाय

  जौनपुर। जनपद में सितम्बर माह में राष्ट्रीय पोषण माह चलाया जा रहा है पोषण माह के दौरान मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत अति कुपोषित बच्चों को स्वस्थ बनाने के लिए उनके परिवार को गौशाला से निःशुल्क दुधारू गाय दी जा रही है। जनपद में 24 सितम्बर तक 20 अति कुपोषित बच्चों के परिवार वालो को मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, सम्बन्धित विकास खण्ड के पशु चिकित्सा अधिकारियों, ग्राम प्रधानों द्वारा गौशालाओं से दुधारु गाय दी जा चुकी है। इस योजना के तहत लाल और पीली श्रेणी के बच्चों को निःशुल्क गाय देने के साथ उसके चारे आदि के लिए 900 रुपये प्रतिमाह दिया जायेगा। पोषण माह के तहत कोई भी बच्चा अति कुपोषित न रहे इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। वर्तमान समय में जिले में 11 हजार 744 अति कुपोषित बच्चे हैं। पिछले दिनों वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने पोषण माह मनाने के संबंध में निर्देश दिया था। गाय होने से यह परिवार बच्चों को गाय का दूध और घी आसानी से दे सकेंगे। इसके लिए पहले पांच वर्ष से कम बच्चों का वजन किया जा रहा है।

Related

news 1227162378180005176

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item