कार्यकर्ताओं से मिलने स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं जौनपुर

 

जौनपुर।  योगी सरकार में मंत्री एवं मल्हनी विधानसभा उपचुनाव के पार्टी प्रभारी अनिल राजभर ने कहा कि मल्हनी के भाजपा कार्यकर्ता 2017 में हुए चुनाव की भूल से सबक लेते हुए इस बार जीत की तैयारी में जुट जाएं। पार्टी ने उपचुनाव को गंभीरता से लिया है। यहां के कार्यकर्ताओं से मिलने स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार-पांच दिन में आ सकते हैं।
 वे सोमवार को नौपेड़वा स्थित राम लखन कान्वेंट स्कूल एवं हसरौली गांव में परशुरामपुर मण्डल के बूथ व सेक्टर प्रभारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बूथ व सेक्टर स्तर पर कार्य करने वाला कार्यकर्ता समीक्षा करे कि बीता चुनाव परिणाम क्यों प्रतिकूल रहा। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने आभार जताते हुए जीत का भरोसा दिलाया। 
संचालन मण्डल अध्यक्ष भूपेश सिंह ने किया। इस दौरान अजीत प्रजापति, अभय राय, सूर्यप्रकाश चौबे, परशुरामपुर मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र मिश्र, अशोक शुक्ल, ललित मिश्र, आशीष जायसवाल, शैलेन्द्र दुबे, त्रिभुवन सिंह, श्यामनारायण गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, सोनू सिंह, अवनीश दुबे आदि मौजूद रहे।

Related

politics 1102246354451194968

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item