वर्चस्व की लड़ाई में कुख्यात बनता जा रहा तारिक

    

जौनपुर। शाहगंज  कोतवाली के भरौली गांव में शनिवार की सुबह गंवई राजनीति में हुई हत्या का आरोपित तारिक करीब आठ वर्ष पूर्व रफीपुर गांव के चौराहे पर जिला पंचायत सदस्य रेखा देवी के पति राम स्वारथ राजभर की हत्या के मामले में भी अभियुक्त रहा है। तारिक जेल भी गया था और इस समय वह जमानत पर छूटा था। गांव में वर्चस्व की लड़ाई खूनी हो चली है।  

भरौली गांव में शनिवार की सुबह गोली मारकर ओसामा की हत्या और उसके पिता को भी गोली मारने की घटना में गांव की राजनीति सामने आ रही है। इस घटना से पूर्व गत बुधवार को गांव में आरोपित तारिक व मृतक ओसामा से संबंध रखने वाले कुरैशी परिवार के दो भाइयों के परिजनों में मारपीट हुई थी, जिसमें एक पक्ष से तीन व दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल भी हुए थे। पुलिस ने शांतिभंग के अंदेशा में चालान कर कर्तव्यों से इतिश्री कर ली थी। इस घटना को लेकर दोनों परिवार के सरपस्त तारिक व ओसामा के पक्ष के बीच वर्चस्व को लेकर तनातनी की स्थिति थी और शनिवार की सुबह हत्या की घटना के रूप में सामने आई। आरोपित तारिक करीब आठ साल पूर्व रफीपुर गांव में जिला पंचायत सदस्य रेखा देवी के पति रामस्वारथ राजभर व उसके साथी हरीराम की हत्या कर दी गई थी। इस दोहरे हत्याकांड में तारिक भी आरोपित था।

Related

news 1727200895529351055

एक टिप्पणी भेजें

  1. प्रशासन की लापरवाही हैं क्योंकि एक व्यक्ति जब अपराधी हो तो उसे हल्के में नहीं लेना चाहिए

    जवाब देंहटाएं

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item