C D O ने किया गो दान


जौनपुर: बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने को लेकर चलाया जा रहा पोषण माह कई मायनों में खास हो गया है। सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों ने जहां 324 कुपोषित बच्चों को स्वस्थ करने को ठाना है वहीं एक कुपोषित बच्चे के परिवार को मुख्य विकास अधिकारी ने स्वस्थ काया के लिहाज से गाय दिया। जरूरतमंद परिवार को नौ सो रुपये प्रतिमाह आर्थिक मदद भी की जाएगी। आंगनबाड़ी केंद्रों पर जगह-जगह आयोजित जागरूकता शिविरों में पोषण युक्त भोजन को लेकर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। 

 शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र पहुंचे। यहां उद्यमियों संग बैठक में बच्चों के पोषण को लेकर विस्तार से चर्चा की। जिसके बाद दस उद्यमियों ने 324 कुपोषित बच्चों की सेहत सुधारने को हामी भरी। इसके बाद वह मुंगराबादशाहपुर में उकनी गोशाला से एक गाय को अति कुपोषित बच्चे के पिता रामाश्रय व पत्नी रेखा को भेंट किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी हाल ही में वीडियो कान्फ्रेंसिग में गोशाला में रह रही दुधारू गायों को अतिकुपोषित बच्चों के स्वजनों को देने को कहा था। इसी के मद्देनजर इस निर्देश को अमल में लाया जा रहा है। उचौरा आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषण वाटिका का अवलोकन कर खाली पड़े स्थानों पर आंवला, पपीता व सहजन सरीखे पौधे लगाने को कहा। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा, बीडीओ, पीयूष सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related

news 3121931006840040230

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item