पीएच.डी. प्रवेश 2020 के आवेदन की अंतिम तिथि 20 नव तक बढ़ाई
https://www.shirazehind.com/2020/10/2020-20.html
जौनपुर ।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय पीएचडी प्रवेश 2020 के निदेशक डॉ समर बहादुर सिंह ने बताया कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए पीएच.डी. में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि, जो 23 अक्टूबर 2020 को बढ़ाकर 20 नवम्बर 2020 कर दिया हैं। यह उन छात्रों के लिए एक अवसर हैं जो किन्ही कारणों से अभी तक आवेदन नही कर पाये हैं। प्रवेश परीक्षा की तिथि 20 दिसंबर 2020 हैं। प्रवेश परीक्षा के संबंध में विस्तृत विवरण देखने के लिए विश्वविद्यालय वेबसाइट के पीएच.डी. पीयू क्रेट 2020 का अवलोकन करते रहे। किसी अभ्यर्थी को आवेदन करने में अगर कोई असुविधा हो रही है, तो दिये गए ई-मेल के माध्यम से भी निराकरण कर सकते हैं