28 थानों पर हुआ महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ

 जौनपुर।  सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार की महिला सशक्तीकरण की महत्वाकांक्षी पहल मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को जिले के सभी 28 थानों पर महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ हो गया। चौबीसों घंटे दो महिला कांस्टेबल इस पटल पर महिलाओं की शिकायतें लेकर उसकी पावती देने को तैनात रहेंगी। 

 शहर कोतवाली और जलालपुर थानों में एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने उद्घाटन करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए यूपी सरकार का यह बड़ा कदम है। सिगरामऊ थाने में बदलापुर के उप जिलाधिकारी कौशलेश कुमार मिश्रा ने महिला हेल्प डेस्क सेवा का शुभारंभ किया। मुंगराबादशाहपुर थाने में मछलीशहर के सीओ विजय सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शिव गोविद साहू, राजीव गुप्ता, महेंद्र, विजय शुक्ला, कमला पांडेय आदि मौजूद रहे। बदलापुर थाना में विधायक प्रतिनिधि गंगा प्रसाद सिंह ने महिला हेल्प डेस्क का फीता काटकर उद्घाटन किया। ग्राम बलुआ की गीता देवी ने मारपीट से एक अन्य ने छेड़खानी से संबंधित प्रार्थनापत्र दिया। चंदवक थाने में केराकत के सीओ सुशील कुमार सिंह ने उद्घाटन किया।

Related

news 424571265424492036

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item