स्वस्थ हुए 42 , 36 नए कोरोना पाजिटिव मिले

 जौनपुर।  वैश्विक महामारी कोरोना को मात देने को लेकर जंग जारी है। सोमवार को स्वस्थ हुए 42 लोगों को जहां छुट्टी दी गई वहीं 36 नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं। बीएचयू के एल-3 अस्पताल में उपचार के दौरान वृद्ध की मौत हो गई। जिले में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 75 हो गया है। वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5414 हो गई है, लेकिन राहत की बात है कि महज 318 सक्रिय मरीज हैं। अब तक 5021 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 

 संक्रमण रोकने के लिए जिले भर में चलाए गए सघन अभियान में 1910 लोगों का नमूना लिया गया। खुटहन के लवायन गांव में पिता-पुत्र के कोरोना पाजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कैंप लगाकर ग्रामीणों की जांच की। एंटीजन किट से हुए परीक्षण में संक्रमित के परिवार के दो और पड़ोस के चार लोगो की रिपोर्ट पाजिटिव आई। सभी को एल-1 अस्पताल भेजा गया। नौपेड़वा बाजार में स्थित यूबीआइ शाखा में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर 159 लोगों की कोरोना जांच की। टीम ने बैंक में आने वाले ग्राहकों का रजिस्ट्रेशन करते हुए कुल 159 लोगों का परीक्षण किया। मौजूद स्वास्थ्य टीम के डा. राजेश सोनकर, डा. दिनेश यादव ने बताया कि कोई भी पाजिटिव नहीं पाया गया।

Related

news 4550223317734464917

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item