प्रेक्षक नाराज, थानेदार के उड़े होश

 

जौनपुर : मल्हनी विधानसभा उपचुनाव की तैयारी का जायजा लेने बुधवार को व्यय प्रेक्षक सिकरारा थाना पहुंच गए। गेट पर पहले से ही तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट व उड़न दस्ता टीम से चुनाव तैयारी की जानकारी ली। गेट के सामने बैरियर न लगा देख प्रेक्षक ने नाराजगी जताई। उन्होंने अविलंब बैरियर लगाने का निर्देश दिया। साथ ही संदिग्ध वाहनों की सघन तलाशी का निर्देश दिया। व्यय प्रेक्षक संजीत कुमार दिन में लगभग एक बजे मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के सिकरारा पहुंचे थे। उस दौरान थाने के गेट के सामने स्टेटिक मजिस्ट्रेट परमानन्द व एसआइ रमेश चंद्र के साथ उड़न दस्ता टीम के प्रभारी राजेश कुमार सिंह संदिग्ध वाहनों की तलाशी कर रहे थे। वहां पहुंचने के बाद प्रेक्षक ने ड्यूटी में तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट से कितने वाहनों की तलाशी ली और क्या कार्रवाई की गई, इसकी जानकारी लेते हुए रजिस्टर मांगा। तैनात कर्मचारियों ने बताया कि आज से ही जांच अभियान शुरू हुआ है। बातचीत के दौरान ही उन्होंने पूछा कि थाना गेट के सामने अभी तक बैरियर क्यों

नही लगा, इस पर कोई ठोस जवाब नहीं मिल सका। इसके अलावा प्रेक्षक ने वहां तैनात कर्मचारियों व पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता का पालन सभी लोग हर हाल में करें।

Related

news 3417994259516706353

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item