बैंक लूटने की योजना बनाते पांच डकैत गिरफ्तार

  

जौनपुर।  नगर कोतवाली पुलिस ने 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है , पुलिस के अनुसार इन बदमाशों को उस समय दबोचा गया जब ये लोग  डकैती व बैंक लूट की योजना बना रहे थे। आरोपियों के कब्जे से  पिस्टल और स्कार्पियो गाड़ी बरामद हुआ है। 

एसपी ऑफिस से आये ई मेल के अनुसार कल रात  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  संजीव कुमार मिश्र  को   मुखवीर से सूचना मिला कि  ईशापुर BSNL गोदाम के पास से 5 शातिर अपराधी डकैती व बैंक लूट की योजना स्कार्पियो गाडी UP65BQ5424 में बैठ कर बना रहे है। सूचना मिलते ही कोतवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सभी को धर दबोचा। तलासी लेने पर बदमाशों के  पास से एक अदद अवैध पिस्टल, तीन अदद जिन्दा कारतूस व गाडी की डिग्गी से इलेक्ट्रिक कटर, सम्बल बरामद हुआ। बरामदगी व बनायी जा रही डकैती व बैंक लूट की योजना के आधार पर  मु0अ0सं0 416/20 धारा 399/402 भादवि व आर्म्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर, विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को जेल भेजा गया । 
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण 1. कमलेश सिंह उर्फ छोटू पुत्र प्रेमबहादुर सिंह निवासी देवकली थाना केराकत जनपद जौनपुर 2. विशाल सिंह पुत्र आलोक कुमार सिंह निवासी लकठेपुर देवकली थाना केराकत जनपद जौनपुर 3. नीलेश चौहान उर्फ गोलू पुत्र लालमन चौहान निवासी विक्रमपुरा थाना केराकत जनपद जौनपुर 4. सोनू यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी कदहरा थाना केराकत जनपद जौनपुर 5. रिंकू प्रजापति पुत्र प्रभु प्रजापति निवासी कदहरा थाना केराकत जनपद जौनपुर शामिल है। 

Related

news 958701676048163464

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item