सेवानिवृत्त कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है

 जौनपुर।  सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को नामित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सहदेव मिश्रा को सौंपा। इस दौरान संरक्षक आरपी पांडेय ने कहा कि 22 सूत्रीय मांगों पर सरकार की ओर से अभी तक कोई विचार नहीं किया गया, जिससे कर्मचारियों में निराशा बढ़ रही है। 

अध्यक्ष सीबी सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में जहां सभी को मदद दिया जा रहा है, वहीं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि कर्मचारियों की अधिकांश मांगे शासकीय व्यवस्था से संबंधित है। बावजूद इसके इन्हें पूरा करने की बजाय टाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि यही हाल रहा तो कर्मचारियों को मजबूरन आंदोलन को बाध्य होना होगा। इस दौरान जिलामंत्री राजबली यादव, चंद्रशेखर सिंह, जितेंद्र तिवारी, मिथिलेश जायसवाल, हीरालाल व कृपाशंकर उपाध्याय समेत अन्य मौजूद थे।

Related

news 5743255594689918104

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item