जीवित व्यक्ति को कागजों में मृत दिखाकर भूमि का करा लिया वरासत

  जौनपुर।  वरासत के मामलों में जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे के लिए जौनपुर को रोल माडल बता रहे हैं वहीं एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें जीवित व्यक्ति को कागजों में मृत दिखाकर भूमि का वरासत करा लिया गया। भुक्तभोगी ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है। 

 आंबेडकर नगर जिले की टांडा तहसील के पूरा बक्शराय (भटपुरा) निवासी राम कोमल शर्मा ने जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया है। राम कोमल शर्मा के मुताबिक वे सन 1970 में जिले की बदलापुर तहसील तहसील के औंका गांव में अपनी ननिहाल में नवासा पर रहते थे। नाना-नानी के देहांत के पश्चात अपने नाम की कुछ भूमि विक्रय कर पूरा बक्शराय चले गए, लेकिन आराजी नंबर 1046-1210 रकबा 0.0040 हेक्टेयर की बिक्री नहीं की थी। समय-समय पर औंका आकर उस जमीन को जोतता-बोता रहा। 22 फरवरी 2016 को अशोक कुमार, सुरेश कुमार व हरीराम पुत्रगण सालिक राम यादव ने तत्कालीन हलका लेखपाल व राजस्व विभाग के अन्य जिम्मेदारों की सांठगांठ से मुझे मृत दिखाकर उक्त भूमि पर अपने पिता सालिक राम का नाम दर्ज करा लिया। इतना ही नहीं उसी तिथि को कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर सालिक राम को मृत दिखाकर अपना नाम दर्ज करा लिया। प्रार्थी ब्राह्मण जाति का है जबकि वरासत कराने वाले यादव बिरादरी के। ऐसी दशा में प्रार्थी के वारिस हो ही नहीं सकते। उन्होंने प्रार्थना पत्र में पूरे प्रकरण की जांच कराकर खतौनी में फिर से अपना नाम दर्ज कराने व जालसाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

Related

JAUNPUR 7461360135186225824

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item