कबाड़ के दुकान में लगी आग , एक लाख का सामान खाक

जौनपुर।  शहर के सिपाह इलाके में शनिवार की सुबह कबाड़ कारोबारी के गोदाम में अज्ञात कारणों से आग लग गई। अग्निशमन दस्ते ने तीन घंटे अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया। शहर के बड़ी मस्जिद निवासी कबाड़ व्यवसायी विनोद कुमार गुप्ता व विष्णु कुमार गुप्ता की सिपाह में रेलवे क्रासिग के पास दुकान व गोदाम है। विनोद कुमार गुप्ता रोजाना की भांति सुबह साढ़े नौ बजे दुकान पर पहुंचकर कबाड़ की खरीद कर रहे थे। करीब साढ़े दस बजे गोदाम के पिछले हिस्से से धुआं उठने लगा। देखते ही देखते भीषण आग लग गई। विनोद कुमार के शोर मचाने पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। पास में ही स्थित सिपाह पुलिस चौकी के प्रभारी संतोष कुमार पांडेय सहयोगियों के साथ पहुंच गए। मौके पर पहुंचे तीन दमकल वाहनों के आग बुझाने में दौरान चौकी प्रभारी ने नगर पालिका परिषद से जेसीबी मंगाया। जेसीबी से गोदाम के अगले हिस्से में सुरक्षित बचे कबाड़ को हटाने के बाद तीन घंटे अथक प्रयास कर अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण साफ नहीं हो सका है। व्यवसायी का कहना है कि लाकडाउन के दौरान माल बाहर नहीं जा पाने के कारण काफी कबाड़ जुट गया था। एक लाख से अधिक की क्षति का आरंभिक अनुमान है।

Related

news 1837071106849014566

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item