संजू अध्यक्ष, सुजीत बने संगठन मंत्री

   


जौनपुर। एससीएसटी बेसिक टीचर वेलफेयर एसोसिएशन उप्र ने संजू चौधरी को अध्यक्ष और सुजीत सोनकर को संगठन मंत्री मनोनीत किया है। 8 अक्टूबर को नगर के संत शिरोमणि रविदास धर्मशाला में रामधारी  की अध्यक्षता में चुनाव सम्पन्न हुआ। पर्यवेक्षक- मण्डल अध्यक्ष चन्द्रिका प्रसाद व चुनाव अधिकारी अजय कुमार गौतम ने  चुनाव प्रकिया को संवैधानिक ढंग से पूर्ण कराया।

इसमें मंत्री पद के लिए अशोक कुमार , कोषाध्यक्ष के लिए अमर नाथ शास्त्री व महिला उपाध्यक्ष अर्चना रानी व अन्य निर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य वाराणसी मंडल अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने शपथ ग्रहण कराया। इसके बाद बैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा कि विभाग और सरकार से लड़ने के लिए मजबूत संगठन का होना नितांत आवश्यक हैं। वर्तमान समय में लगातार शिक्षकों पर प्रहार किया जा रहा है। सरकार शिक्षक हित की मांग को मानने के बजाय सिर्फ अपने आदेशों-निर्देशों को मनवाने का प्रयास कर रही है। निशुल्क यूनिफार्म एवं कायाकल्प के नाम पर शिक्षकों को प्रताड़ना एवं शोषण किया जाना जैसी तमाम गंभीर समस्याएं हैं। इसको लेकर संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार  विद्रोही के नेतृत्व में संघ कार्य कर रहा है। इस अवसर पर जिला संयोजक संजय चौधरी, संरक्षक अच्छेलाल चौधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिव कुमार सरोज, उपाध्यक्ष भानु प्रताप राव, प्यारेलाल, संतलाल, दिलीप कुमार, संयुक्त मंत्री कप्तान सिद्धांत, संगठन मंत्री प्रभात कुमार, आशा अम्बेडकर, विनोद कुमार, प्रचार मंत्री अशोक कुमार राव, मिडिया प्रभारी सुनील कुमार गौतम, आडिटर राम मिलन आदि शिक्षक उपस्थित रहे। संचालन राजेश कुमार गौतम ने किया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item