कट्टा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ , हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गिरफ्तार

जौनपुर।  केराकत कोतवाली पुलिस ने रविवार की रात अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर गैरकानूनी धंधे में लिप्त हिस्ट्रीशीटर समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। फैक्ट्री से भट्ठी, तीन निर्मित व तीन अ‌र्द्धनिर्मित असलहे व बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरण के अलावा चोरी की दो बाइक मिली है। आरोपितों में एक वाराणसी का निवासी है। 

 एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने पुलिस लाइन में पत्रकारों को बताया कि मुखबिर की सूचना पर सीओ केराकत सुशील सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गंगौली गांव स्थित राज बहादुर यादव के बंद पड़े ईंट भट्टे के खंडहर में तब्दील हो चुके कमरे में छापा मारा। मौके पर शस्त्र बना रहे तीन शातिर अपराधी भट्ठी, 315 बोर के तीन निर्मित व तीन अ‌र्द्धनिर्मित तमंचे और बनाने में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों के साथ पकड़े गए। इसके साथ ही चोरी की दो बाइक भी मिली। गिरफ्तार आरोपितों में दशमी निवासी परनापुर थाना चौबेपुर वाराणसी तथा राजू निवासी निवासी शहाबुद्दीनपुर व दीपक यादव हरिकरनपट्टी कोतवाली केराकत शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सभी आरोपित शातिर किस्म के अपराधी हैं। दीपक यादव केराकत कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर हैं। आरोपित दशमी के विरुद्ध केराकत कोतवाली में तीन, राजू के विरुद्ध चार जबकि दीपक यादव के विरुद्ध विभिन्न थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में केराकत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक विनय प्रकाश सिंह, एसएसआइ विनोद कुमार सिंह, एसआइद्वय श्रीप्रकाश राय, अवध नाथ यादव, कांस्टेबलगण संजय सिंह, अखिलेश कुमार, अनिल यादव, शुभम यादव, खुर्शीद अहमद रहे।

Related

news 1475381109576764418

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item