राजीव रतन सिंह बने समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2020/10/blog-post_275.html
जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्नातकोत्तर समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हरिवंश यादव सर के सेवा निवृति के फलस्वरूप डॉक्टर राजीव रतन सिंह ने विभागाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण किए ।राजीव रतन सिंह वर्तमान में तिलकधारी महाविद्यालय के मुख्य अनुशास्ता के अलावा महाविद्यालय के समस्त शैक्षिक गतिविधियों में महती भूमिका निभा रहे हैं, वह वर्तमान में प्रवेश समिति , रोवर्ष रेंजर समिति, स्काउट गाइड समिति ,खेलकूद परिषद में भी सदस्य भी हैं।तिलकधारी महाविद्यालय में समाजशास्त्र विषय की स्थापना सन 1962 में हुई थी । यहां समाजशास्त्र विषय में स्नातकोत्तर एवं शोध स्तर के विद्यार्थी अध्ययन करते हैं,वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों में तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सबसे पुराना है,जिसकी स्थापना 1948 में हुई थी, यहां स्नातकोत्तर स्तर पर समाजशास्त्र विषय की स्थापना 1962 में हुई थी,आज महाविद्यालय के सभी सह आचार्यों एवं उपाचार्यों ने डॉ.राजीव रतन सिंह को बधाई दिए,बधाई देने वाले डॉ विजय कुमार सिंह डॉ राजीव प्रकाश सिंह डॉक्टर अनिल प्रताप सिंह डॉ मनोज कुमार सिंह डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह डॉक्टर जितेश सिंह डॉक्टर शैलेंद्र सिंह डॉ राजीव सिंह पूर्व छात्र अतुल कुमार यादव विनय कुमार चौहान रत्नेश प्रजापति शांतेश्वर मिश्र आदि उपस्थित रहे,सभी के प्रति आभार विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ हरिओम त्रिपाठी ने किया।