जानिए क्यों हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना
जौनपुर। हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार की रात कोतवाली का घेराव किया। आरोप है कि बड़ागांव में गोवंश ले जाने से रोके जाने पर उनके कार्यकर्ता से मारपीट की गई। उधर, गांव में मारपीट की दूसरी वजह बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है।
हिदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता रात करीब साढ़े दस बजे कोतवाली पहुंच गए। उनका आरोप था कि बड़ागांव में कुछ लोग गोवंश वध के लिए ले जा रहे थे। इस बात पर उनके संगठन के विशाल अग्रहरि ने एतराज जताया तो कहासुनी व मारपीट की गई। इसकी जानकारी विशाल ने संगठन के लोगों को दी तो सभी कोतवाली पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि प्रथम²ष्टया मामला संदिग्ध है। जांच की जा रही है।