शिक्षकों ने वेतन भुगतान को लेकर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को सौंपा ज्ञापन

   


जौनपुर। तदर्थ शिक्षक संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलकराज सिंह के नेतृत्व में तदर्थ शिक्षकों का प्रतिनिधिमण्डल सूबे के उप मुख्यमंत्री/मंत्री माध्यमिक शिक्षा दिनेश शर्मा से यादवेश इंटर कालेज नौपेड़वा में आयोजित जनसभा में मिलकर वेतन भुगतान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान के पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय ने बीते 26 अगस्त 2020 को शासन को आदेशित किया लेकिन आदेश के 2 महीने के उपरांत अभी तक वेतन भुगतान नहीं किया गया है। आराधना शुक्ला सचिव माध्यमिक शिक्षा सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को भी नहीं मान रही हैं। उनकी हठधर्मिता के कारण तदर्थं शिक्षकों में काफी रोष व्याप्त है जबकि तदर्थ शिक्षक लगातार अपना कार्य कर रहे है। न्यायालय के आदेश के अनुपालन के क्रम में तदर्थ शिक्षकों ने उप मुख्यमंत्री/मंत्री माध्यमिक शिक्षा से अविलंब वेतन भुगतान कराने के लिए मांग किया है, क्योंकि समस्त कार्यरत तदर्थ शिक्षक वेतन भुगतान न होने से भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण सिंह, उपाध्यक्ष प्रशान्त सिंह, महामंत्री मनोज तिवारी, सत्य प्रकाश सिंह, विमल सिंह, नीरज शुक्ला, अमित सिंह, पंकज मिश्रा, नीरज सिंह, अजय यादव, ओम प्रकाश यादव, सौरभ सिंह, संदीप मिश्रा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 8700904656184641203

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item