नहर में तैरता मिला मगरमच्छ, इलाके में सनसनी , देखिए वीडियो में

जौनपुर। खुटहन थाना क्षेत्र के शेख असरखपुर गांव में शारदा सहायक नहर में एक मगरमच्छ तैरता देख ग्रामीणो में सनसनी फैल गई। गांव के लोगों ने इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस और एसडीएम शाहगंज राजेश वर्मा दिया। उन्होंने फोन पर इसकी सूचना वन विभाग को दी। ग्रामीणो के सहयोग से वनविभाग के कर्मचारियों ने नहर में जाल डाल मगरमच्छ को चौथे प्रयास में पकड़ लिया। उसे फंदे में फंसाकर अपने साथ ले गये। गांव की नहर में बीते तीन दिनों से मगरमच्छ तैरता देखा जा रहा था। शोरगुल होते ही वह पानी में गुम हो जाता था। पहले तो ग्रामीणो ने सोचा कि वह बहता हुआ दूर निकल जायेगा। लेकिन वह आये दिन दिखाई देने लगा। जिससे भयभीत ग्रामीणो ने इसकी सूचना एसडीएम और वन विभाग के निरीक्षक श्रवण कुमार, जयहिंद, शैलेष यादव और सुरेश को दिया। मौके पर जाल लेकर पहुंची टीम पानी में फैलाकर मगरमच्छ को फंसा लिया। लेकिन वह जाल तोड़कर भाग गया। ऐसा तीन बार होने के बाद दूसरी और मजबूत जाल मंगाई गयी। तब जाकर मगरमच्छ पकड़ मे आसका। गांव के अशोक निषाद, प्रमोद निषाद, मोनू निषाद, संतलाल निषाद आदि ने जान की परवाह किए बगैर पानी में कूद जाल फैलाने में मदद किया।  

Related

news 4426014282954723450

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item