रसोई में लगी आग, टमाटर हुआ और लाल, प्याज ने निकाले आशू

  जौनपुर। महंगायी डायन ने घर की रसोई में आग लगा दिया है। इसके जद में आने से सब्जियों का राजा आलू गरीबो की थाली से दूर हो गया है। टमाटर और लाल हो गया है, प्याज खुद आशू बहा रहा है। अन्य हरी सब्जियां ग्राहको को मुंह चिढ़ा रही है। उधर नेताओ की फौज इस विकराल समस्या से अनभिज्ञ होकर चुनावी बयार बहाने मे मशगूल है।  

आलू ,टमाटर और प्याज के सहारे 80 फीसदी जनता अपने पेट भरती है। लेकिन एक पखवारे से धीरे धीरे सब्जियों का भाव आसमान छूने लगे है। आलू 40 से लेकर 50 किलो बिक रहा है। प्याज 70 रूपये के पार हो गया, टमाटर 60 रूपये किलो मिल रहा है। बैगन 40, गोभी 40 रूपये प्रति पीस, पालक, लौकी, कोहड़ा भी चालिस रूपये प्रति किलो बिक रहा है। 

दाम बढ़ने के कारण आम जनता सब्जियों का स्वाद भूल गयी है। घर का बजट विगड़ने से आधी आबादी चिंतित हो उठी है। लोगो का रोना है अभी कोरोनाकाल में कारोबार ठप था, बाजार अभी पटरी पर भी नही आया था इसी बीच सब्जियों के दामो में आयी अचानक उछाल से पेट भरना भी मुश्किल हो गया है। 

Related

news 1703682446390750481

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item