इंदिरा गांधी व पूर्व विधायक तेज बहादुर सिंह की मनाई गयी पुण्यतिथि

 जौनपुर। आज शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय अध्यक्ष सौरभ शुक्ला के नेतृत्व में शौर्य व साहस की प्रतिमूर्ति इंदिरा गांधी जी व पूर्व विधायक तेज बहादुर सिंह की पुण्यतिथि मनाई गयी। शहर अध्यक्ष सौरभ शुक्ला ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज का दिन हम शहादत दिवस के रूप में मना रहे हैं राष्ट्र की एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण रखने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाली, अपने संकल्पों पर अडिग रहने वाली लौह महिला, पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्रीमती इंदिरा गांधी जी।चट्टान जैसी मजबूती वाली भारतवर्ष की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी, जिनके साहसी नेतृत्व में देश ने असल मायनों में अबतक के हुए एकमात्र निर्णायक युद्ध में अपना परचम लहराया था, के शहादत दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि एवं कोटि कोटि प्रणाम ! और पूर्व गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनको शत शत नमन करता हूं देश की एकता अखंडता को बनाए बनाने में संपूर्ण योगदान दिया है। इसी क्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता  राकेश सिंह डब्बू ने कहा कि आज हमारे जनपद के क्रांतिकारी नेता बहुमुखी प्रतिभा के धनी पूर्व विधायक तेज बहादुर सिंह की पुण्यतिथि पर शत शत नमन । तत्पश्चात शहर कांग्रेस जनों द्वारा आज पूर्व विधायक नदीम जावेद के पिता जावेद खान साहब के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त किया गया श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राकेश सिंह डब्बू, पूर्व प्रत्याशी अभिषेक सिंह आशु ,यूथ प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह अप्पू,उपाध्यक्ष मुफ्ती मेहदी, उपाध्यक्ष गौरव सिंह सनी, अमिष श्रीवास्तव, अशरफ अली ,जैगम अब्बास, बिलाल नदीम सुरूर खान, रूमी जाफरी, राजन विपिन शर्मा, मनीष मौर्य आदि तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे श्रद्धांजलि सभा का संचालन उपाध्यक्ष मुफ्ती मेहदी जी ने किया।

Related

news 3921003306652619702

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item